Vigyan Samiti Udaipur

VIGYAN SAMITI: AN INTRODUCTION

विज्ञान समितिः एक परिचय
स्वैच्छिक सेवा द्वारा सर्वांगीण विकास

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के आह्वान “सामान्य जनमानस को विज्ञान की जानकारी कराई जाए” की आधारशिला पर स्वैच्छिक सेवा की प्रबल भावना से प्रेरित होकर अगस्त 1959 में विज्ञान समिति की स्थापना केलवा ग्राम (राजसमन्द) में हुई। शैशवकाल से परिपक्वता की 55 वर्षो की यात्रा में, प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, कुशल प्रबन्धकों एवं अनुभवी बहुसंकायी समर्पित सदस्यों के योगदान के फलस्वरूप, विज्ञान समिति आज, राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे देश में, एक अग्रणी, अनूठी व असाधारण स्वयं सेवी संस्था के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी है। मूलभूत विज्ञान के विषयों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, गृहविज्ञान, अभियांत्रिकी, वानिकी, पर्यावरण, वाणिज्य एवं कला के विशेषज्ञों, कुशल प्रशासकों एवं प्रबंधकों की निःस्वार्थ एवं समर्पित सेवाओं के फलस्वरूप यह संस्था आर्दश रूप में उभरी है।

इस अवधि में, समिति ने राज्य सरकार के जनजाति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि एवं उद्यान, महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभागों, कृषि विश्वविद्यालयों, राजस्थान आजीविका मिशन के कार्यक्रमों में सक्रिय, अनुकरणीय एवं प्रभावी भागीदारी निभाई है। इसी प्रकार भारत सरकार के कृषि, खाद्य एवं प्रसंस्करण, शिक्षा, पर्यावरण, टेक्सटाईल मंत्रालयों भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, राष्ट्रीय महिला आयोग के विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रमों में भी सफल साझेदारी का निर्वाह किया है।

VIGYAN SAMITI: AN INTRODUCTION

MULTI-DIMENSIONAL DEVELOPMENT THROUGH VOLUNTARY SERVICES

Inspired with the strong desire for voluntary services and on the call given by the then Prime Minister of India Pandit Jawaharlal Nehru to spread the knowledge of science amongst the common massages, VIGYAN SAMITI was setup in the month of August, 1959 at a small village KELWA (Rajsamand District). From infancy to its 59 year’s journey to maturity; with the contribution of prominent scientists, able administrators & multi-faculty dedicated members VIGYAN SAMITI today, not only in the state of Rajasthan but across the country, got a distinct and enviable recognition as prominent and leading voluntary organization.

The organization has risen to pre-eminence due to the dedicated and selfless service offered by Technical experts, able administrators and organizers in the field of Agriculture, Animal Husbandry, Health, Home Science, Engineering, Forestry, Environment, Commerce and Arts besides Basic Sciences.

During this period, Vigyan Samiti has shared effective, exemplary and influential partnership in the various programs of state Government including Tribal welfare, Science & Technology, Agriculture & Horticulture, Women & Child Development as also Agriculture Universities, Rajasthan Livelihood Mission, etc. Similarly Samiti has participated in varied people oriented programs of Central Govt. on Agriculture, Food & Food processing, Education, Environment Textile Ministry, Indian Council of Science & Technology, Rashtriya Mahila Ayog.