Vigyan Samiti Udaipur

DISSEMINATION & EXTENSION OF SCIENCE & TECHNOLOGY

विज्ञान प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ -

राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक उपलब्धियों से सामान्य जनमानस एवं विद्यार्थियों में प्रचार-प्रसार हेतु वर्षभर विज्ञान समिति द्वारा ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों की विशेष वार्ताएं, विज्ञान प्रदर्शनी के साथ विद्यार्थियों के मध्य निबन्ध, क्विज, विज्ञान-प्रौद्योगिकी मॉडल एवं प्रदर्शनी, विज्ञान दक्षता अभिवर्द्धन प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है। विश्वविख्यात वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ. दौलत सिंह कोठारी की स्मृति में उनके जन्म दिवस 6 जुलाई को विज्ञान दिवस के रूप में संगोष्ठी, विज्ञान चेतना माह-सप्ताह प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। वर्ष 2014 में “विज्ञान एवं अध्यात्म” पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई।


VIGYAN PRACHAR PRASAR PRAKOSTH -

National & international scientific achievements & innovations are disseminated amongst the general masses and particularly amongst students. This cell periodically organizes scientific lectures of reputed scientists & exhibitions. Besides this, cell also organization essays. quizes, technology models &science talent awareness competitions in memory of late Padma-Vibhushan Dr. D S Kothari and the winners are felicitated on 6th July, on the occasion of his birthday.


प्रषिक्षण प्रकोष्ठ -

 विज्ञान समिति द्वारा विभिन्न नवीन प्रौद्योगिकी आधारित जनोपयोगी प्रशिक्षण यथा-समय आयोजित होते हैं। इनमें एक व तीन माह का बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान प्रशिक्षण हिंट संस्थान के सहयोग से सुचारू रूप से संचालित है। इसी क्रम में खाद्य परिक्षण, केरियर कॉउन्सलिंग आदि प्रशिक्षण निकट भविष्य में प्रारम्भ करने की योजना है।

TRAINING PRAKOSTHA -

Varied new technology based trainings of public interest are organized from time to time by Vigyan Samiti. Under this one month basic computer Operating Training Program, with the cooperation of HINT, are being organized successfully. Further programme on Food Testing, Career Counseling, etc. are also planned for starting in near future.


ग्रामोदय प्रकोष्ठ -

 इस योजना के अंतर्गत ग्राम चंदेसरा, घणोली आदि का चयन कर सर्वांगीण विकास हेतु कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण सम्बन्धी कार्यक्रम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अन्य राजकीय विभागों, संस्थाओं एवं संगठनों के सौजन्य से आयोजित किये जाते रहे हैं। इन सतत् कार्यक्रमों से निकटवर्ती ग्रामांचलों को भी विकास की प्रेरणा मिली है।

GRAMIN PRAKOSHTHA-

 Samiti by choosing Chandesara and Ghanoli Villages under the forum for allround development, organizes programs in fields of Agriculture. Animal Husbandry, Health, Environment with cooperation of Govt. Department- Science & Technology institutions and organizations. This program is in regular motion providing impetus to nearby villages for their own development.


प्रबुद्ध चिंतन प्रकोष्ठ -

वर्ष 2013 में उदयपुर के प्रबुद्ध चिंतकों एवं विचारकों की ज्ञान राशि का राष्ट्रीय हित में सद्-उपयोग करने हेतु प्रकोष्ठ का गठन किया गया। प्रत्येक माह में तृतीय शनिवार को मासिक बैठक में वैज्ञानिक उपलब्धियों, सामाजिक एवं राष्ट्रीयदायित्वों आदि समसामयिक विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा वार्ताएं, खुली चर्चाएं और मनन किया जाता है। इन परिचर्चाओं की सर्वसम्मत अनुशंसाओं को राष्ट्रीय, राज्य एवं शहरी हित में केन्द्रीय, राज्य सरकारों के सम्बन्धित विभागों, नगर निगम एवं नगर विकास प्रन्यास को भेजा जा रहा है।

PRABUDHA CHINTAN PRAKOSTHA -

In the year 2013, the knowledge bank of learned thinkers and intelligentsia of Udaipur city was properly utilized in national interest, through the monthly meetings of this forum on contemporary topics of scientific achievements, social and national responsibilities etc. with eminent subject matter specialists by dialogue, open discussions and lively interactions. The unanimous findings of these deliberations on national, state and/or local interests are forwarded to related departments of central and state government, Udaipur Nagar, Nigam, UIT, Udaipur.


लेाकप्रिय व्याख्यानमाला -

समय समय पर विशेष विशेषज्ञ मनीषियों के व्याख्यान करवाये जाते है। पूर्व में इसके अन्तर्गत डॉ. दौलत सिंह कोठारी (अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग), डॉ. यू. आर. राव (अध्यक्ष, आई.एस.आर.ओ), डॉ. वी.एस.रामामूर्ति (सचिव, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, भारत सरकार) डॉ. आर.एन.वर्मा (निर्देशक, राष्ट्रीय मशरुम अनुसंधान केन्द्र), डॉ. पी.सी.होता (पूर्व अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग), डॉ. दिनकर सहल (वरिष्ठ वैज्ञानिक, जेनेटिक इंजीनियरीेंग एवं बायोटेक्नोलोजी, अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र), श्री पी.एन.भण्डारी (पूर्व कुलपति, सुखाडिया विश्वद्यिालय), डॉ. अनिल बोर्दिया, पूर्व शिक्षा सचिव, भारत सरकार डॉ. वी.के. सारस्वत पूर्व चेयरमेन डी.आर.डी.ओ. तथा अन्य कई विशेषज्ञों के इंजि. ललित बिहारी बक्षी, श्री हुकमराज जी मेहता एवं डॉ. पी. एल. अग्रवाल की स्मृति में लोकप्रिय व्याख्यान आयोजित किए गए।

POPULAR LECTURES & DISCUSSIONS -

Under this forum popular lectures are arranged by samiti & eminent scholars were invited namely- Dr. D S Kothari (Chairman-UGC), Dr. U R Rao (Chairman-ISRO), Dr. V S Ramamurthy (Secretary Science & Technology- Govt. of India), Dr. R N Verma (Director-National Mushroom Research Centre), Dr. P C Hota (Former Chairman-PSC), Dr. Dinkar Sahai (Sr. Scientist-Genetic Eng. & Bio-Tech, International Centre), Sh. P N Bhandari (Former VC, MLSU) etc. 


दर्शन व विज्ञान प्रकोष्ठ -

वर्ष 2007 में आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के उदयपुर चार्तुमास में “जैन दर्शन एवं विज्ञान” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि इस महत्त्वपूर्ण विषय पर निरंतर गतिविधियां होने चाहिए। तदनुसार विज्ञान समिति में “दर्शन और विज्ञान” प्रकोष्ठ की स्थापना की गई। प्रकोष्ठ प्रतिमाह द्वितीय शनिवार को बैठक आयोजित करता है, जिसमें किसी आमंत्रित विद्वान की दर्शन एवं विज्ञान सम्बन्धित विषय पर वार्ता, मन्थन एवं चिंतन से दर्शन और विज्ञान के अध्यक्ष की चेतना जागृत हुई।

SCIENCE & PHILOSOPHY PRAKOSTHA -

In the seminar on “Jain Philosophy & Science” organized  during Chaturmas of Acharya Sh. Mahapragya in 2007, a proposal was passed to continue activities in this important field. As a follow up “SCIENCE & PHILOSOPHY CELL” was set up in Vigyan Samiti and Dr. N L Kachara was made its convener. This cell organizes meeting on 2nd Saturday every month in which a Scholar is invited to deliver a talk on any topic related to philosophy & science and the activities of the cell are also discussed. The cell succeeded in creating interest in the study of impact of philosophy in science.


चिकित्सा प्रकोष्ठ -

प्रत्येक माह के तृतीय रविवार को एलोपेथी, आयुर्वेदिक, होम्योपेथी, नैचुरोपेथी, एक्यूप्रेशर, फिजियोथेरेपी के वैज्ञानिक तथ्यपूर्ण ज्ञान-प्रसार के साथ वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा प्रत्येक माह के तृतीय रविवार को श्रीमान बिजय कुमार सुराणा की स्मृति में आयोजित शिविर में रोग मुक्ति परामर्श दिया जाता है। प्रत्येक गुरूवार-शनिवार को एक्यूप्रेशर तथा प्रत्येक सोमवार को होम्योपेथी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध।

MEDICAL PRAKOSTHA - 

Since July 2013, on 3rd Sunday of every monthly a free Medical Camp is organized at Samiti premises in the memory of Late Sh. Vijay Kumar Surana where Senior Specialist Doctors in Fields of Medicine, Orthopedics & Physiotherapy, Dental & Eye care, Homeopathy, Acupressure, Ayurveda, ENT etc. give their voluntary consultancy services to needy patients. Similarly free camps for Homeopathy on Monday and Acupressure on Thursdays & Saturdays are also organized regularly.


छात्रवृत्ति प्रकोष्ठ -

के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उत्कृष्ठ व मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता व उनके उज्वल भविष्य के लिए इस प्रकोष्ठ द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जाता है। तेजस्वी बच्चों का सम्मान भी किया जाता है। इसके लिए श्री मदन लाल सुराणा, श्रीमती लीला सुराणा, स्व. डॉ. पी. सुंदरम्, श्री जे. एन. कविराज, स्व. इंजी. बी. बक्षी, श्रीमती चन्द्रा भण्डारी, श्री राजमल भण्डारी व श्रीमती कंचन गुप्ता द्वारा छात्रवृत्तिनिधी में बड़ा योगदान दिया जाता है।

SCHOLARSHIP PRAKOSTHA -

The Outstanding & Brilliant students belonging to economically weaker sections of the society are provided financial assistance and carrier guidance by this cell. The meritorious students are also felicitated. Sh. Madan Singh Surana-Smt. Leela Surana, Late Dr. P Sundaram, Sh. J N Kaviraj, Late Er. LB Baxi, Smt. Chandra Bhandari, Sh. Rajmal Bhandari & Smt. Kanchan Gupta are the major donors for the scholarship corpus fund.