नगर विकास प्रन्यास द्वारा जानकारी, 1971 में नगर के मध्य अशोकनगर में 20,000 वर्गफीट भूखण्ड का आवंटन हुआ।
प्रथम चरण में सर्वप्रथम एक सभागार एवं कार्यालय का शिलान्यास 25 मई, 1976 को पद्मविभूषण वैज्ञानिक डॉ. दौलतसिंह कोठारी, माननीय मंत्री श्रीमान हीरालाल देवपुरा एवं श्रीमान गुलाबसिंह शक्तावत की उपस्थिति में हुआ। नवनिर्मित भवन का उद्घाटन 25 दिसम्बर 1986 में तत्कालीन संभागीय आयुक्त श्री एम.एल. मेहता द्वारा हुआ।
द्वितीय चरण में 3 कमरों का निर्माण-1989 में मेवाड़ सहायता समिति की पहल से हुआ जिसका उद्घाटन समाज सेवी श्री गणेश डागलिया ने किया।
तृतीय चरण 25 जनवरी 2007 में महिला उद्यमिता संसाधन केन्द्र का शिलान्यास डॉ. गिरिजा व्यास, अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग, डॉ. पी.एल.अग्रवाल, अध्यक्ष विज्ञान समिति, डॉ. एस.एल.मेहता, कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, श्री शिवकिशोर सनाढ्य, अध्यक्ष नगर विकास प्रन्यास, डॉ. एम.एस. अगवानी, पूर्व कुलपति जे.एन.यू. नई दिल्ली उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। श्रीमान मदनसिंह जी सुराणा एवं श्रीमती लीला सुराणा प्रमुख आर्थिक सहयोगी रहे।
चौथा चरण का निर्माण स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा स्व. श्रीमान भूरेलाल जी बया की स्मृति में प्रशिक्षण भवन के निर्माण में श्रीमान महेन्द्र प्रताप बया, प्रमुख आर्थिक सहयोगी रहे। इस भवन का शिलान्यास 28 अगस्त 2010 को श्रीमान महेन्द्र प्रताप बया,स्वतंत्रता सेनानी, श्रीमान प्रसन्न खमेसरा, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जयपुर, श्रीमती रजनी डांगी, सभापति नगर परिषद उदयपुर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस नवनिर्मित भवन का उद्घाटन 22 अगस्त 2011 को प्रमुख प्रेरक श्रीमानमहेन्द्र प्रताप बया की उपस्थिति में श्रीमान मांगीलाल बिनायिकिया उद्योगपति अहमदाबाद, श्रीमान केसरीमल चण्डालिया समाजसेवी सूरत, श्रीमान अखिलेश जोशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिन्दुस्तान जिंक लि. उदयपुर द्वारा किया गया।
In Journey 1971 in the heart of city, at Ashok Nagar 20,000 Sq. ft. of land was allotted to Vigyan Samiti by UIT, Udaipur.
Phase-I: The foundation stone of the office and first Hall was laid on 25th May 1976 by eminent Scientist Padma Vibhushan Dr. Daulat Singh Kothari, in the presence of Ministers Sh. Hiralal Deopura & Sh. Gulab Singh Shaktawat. The new campus building was inaugurated by the then Divisional Commissioner Sh. M L Mehta in Dec. 1986.
Phase-II: Construction of 3 Rooms was started in 1988 by Mewar Sahayata Samiti, inaugurated Social Activist Sh. Ganesh Daglia.
Phase-III: Thereafter, on 25th Jan. 2007, the foundation stone of Mahila Udyamita Sansadhan Kendra-“SABHAGAR” was laid by Dr. Girija Vyas the then Chairman-Rashtriya Mahila Ayog in presence of Dr. P L Agrawal-President Vigyan Samiti, Dr. S L Mehta-Vice Chancellor Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur Dr. M S Agwani-Ex-Vice Chancellor J N U, New Delhi & Sh. Shivkishore Sanadhya-Chairman UIT, Udaipur. The principal Financial Contributor for the venture were Sh. Madan Singh Surana & Smt. Leela Surana.
Phase-IV: Further to it, in the memory of Freedom fighter late Sh. Bhurelal Baya, the foundation stone of Mahila Education Center was laid on 28th August, 2010 in presevce of Sh. Mahendra Pratap Baya, Sh. Prasann Khimesara-Additinal Superintendent Police & Smt. Rajni Dangi-Chairman Municipal Council Udaipur with major financial contribution from Sh. M P Baya. The newly constructed two halls were inaugurated on 22nd August, 2011 in the presence of Sh. M P Baya, by Sh. Mangilal Binayaka-Industrialist, Sh. Kesrimal Ji Chandaliya and Sh. Akhilesh Joshi CEO Hindustan Zinc Limited, Udaipur